चीन अपनी विस्तारवादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। डोकलाम विवाद तो आप सबकी जेहन में होगा ही, जब 72 दिनों तक चीन और भारत आमने-सामने डटे रहे। उसके बाद से चीन को ये समझ आ गया कि भारत उसे इस तरह से तो जमीन हथियाने नहीं देगा। इसके बाद से वो भूटान को फंसाने में लगा हुआ है। एक तरफ दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर बातचीत चल रही है। वहीं पीठ में छूरा भोंकते हुए चीन भूटान की सीमा के अंदर गांव बसा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas war: अमेरिका ने UN में अल्जीरिया को किया काउंटर, गाजा में अस्थायी युद्ध विराम का रखा प्रस्ताव
हांगकांग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने भूटान से अलग करने वाले पहाड़ी इलाके में तीन गांव बना लिए हैं, जिनका आकार पहले से काफी बड़ा कर लिया गया है। जबकि, ये इलाका विवादित रहा है। ऐसे में नियमानुसार इलाके में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन चीन नियमों को नहीं मानता है। उसने हिमालय के दूरदराज इलाकों में अपना कब्जा बढ़ाया है। अब वो यहां पर अपने और 18 लोगों को बसाने की तैयारी में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विवादित इलाके में चीन ने तीन गांव बनाए थे और अब उसने वहां तीन और घर बनाए हैं। वर्ष 2023 के मुकाबले भूटान से लगे तमालुंग गांव का आकार अब दोगुना हो गया है। इस इलाके में चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के 38 परिवारों को भी बसाया है। गौरतलब है कि चीन और भूटान के बीच अब तक कोई राजनयिक संबंध स्थापित नहीं हैं, लेकिन फिर भी सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चाएं होती रहती हैं।
कैसे हुआ खुलासा
चीन की इस साजिश का खुलासा उस वक्त हुआ मैक्सार टेक्नॉलाजी ने इस इलाके की सेटेलाइट इमेज को जारी किया। इससे ये पता चलता है कि इस इलाके में 147 नए घर बनाए गए हैं।
टिप्पणियाँ