संभल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में बन रहे श्री कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर कहा है कि राम राज्य की तरह भगवान कल्कि का होने वाला अवतार भविष्य के लिए हजारों वर्ष की रूपरेखा तय करेगा। पहले जहां कहा जाता था कि मंदिर बनने से शांति व्यवस्था बिगड़ेगी, अब हमारी सरकार में सब शांति से हो रहा है। विकास और विरासत के मंत्र के साथ भारत फिर दुनिया में सिरमौर बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि संभल में बन रहा धाम भगवान कल्कि को समर्पित है, जिनका अवतार होना बाकी है। हजारों वर्ष बाद की घटनाओं के लिए हमारे ग्रंथों में पहले से सोचा गया है। हम सभी भविष्य के लिए तैयार रहने वाले लोग हैं। हम पर सैकड़ों वर्ष आक्रमण हुए। कोई और समाज होता तो बिखर गया होता मगर हम न केवल डटे रहे, बल्कि और भी मजबूत होकर सामने आते रहे। जय मां केलादेवी और भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि बड़ी संख्या में आचार्य और संतों की मौजूदगी में भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। श्री कल्कि धाम भक्ति और आस्था के एक और विराट केन्द्र के रूप में सामने आएगा।
प्रधानमंत्री कहा कहा कि कुछ लोग कई अच्छे काम मेरे लिए ही छोड़कर गए हैं। आगे जितने भी अच्छे काम रह गए हैं, जनता और संतों के आर्शीवाद से वह पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री बोले कि आज आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मजयंती भी है, इसलिए यह दिन और पवित्र व प्रेरणा दायक बन जाता है। आज हम देश में सांस्कृति पुनरोदय होते देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो कल्पना से परे था, वो अब हकीकत बन रहा है। ऐसे सांस्कृतिक पल हमारी पीढ़ी के जीवन काल में सामने आना, इससे बढ़ा सौभाग्य हो क्या सकता है। इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम के वैभव एवं कायाकल्प होता देखा, महाकाल के महालोक की महिमा देखी है। श्री राम मंदिर निर्माण के साथ केदार घाट का पुनरोद्धार होते देख रहे हैं। हम विकास और विरासत के मंत्र को आत्मसात करके चल रहे हैं। शहरों में हाईटेक इन्फास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। आज मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में मेडिकल कालेज भी तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है। नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी से नए कालचक्र की शुरूआत हो चुकी है। भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। चंद्रमा के उस हिस्से पर भारत पहुंचा है, जहां दुनिया नहीं पहुंची थी। देश में पहली बार बुलेट ट्रेन चलने जा रही है। एक्सप्रेस वे का बड़ा नेटवर्क तैयार हो रहा है। भारतीय लोग दुनिया के किसी भी हिस्से में हो, आज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर घर को बिजली, इज्जतघर, स्वच्छ पेयजल, मुफ्त राशन, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कोरोना काल में हर देशवासी को मुफ्त वैक्सीन, स्वच्छ भारत अभियान भारत के कामों की आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में देशवासियों से अगले 25 साल देश सेवा को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की अपील की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने कहा कि रामलला को विराजमान कराने के बाद अबूधावी में मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संभल में आगमन हुआ है। विकास और रोजगार के साथ आस्था की गारंटी, यही मोदी की गारंटी है। जिन लोगों ने आस्था से खिलवाड़ किया, वे न युवाओं को आजीविका दे सके और न आस्था का सम्मान कर सके। नामुकिन अब मुमकिन हो रहा है, तो उसका श्रेय हमारे देश को यशस्वी नेतृत्व दे रहे प्रधानमंत्री मोदी को जाता है, जिन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के गौरव और सम्मान को बढाया है। गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिमी यूपी की प्रयागराज से दूरी और समय बहुत कम होने वाला है। श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी महाराज, सद्गुरू रितेश्वर महाराज सहित बड़ी संख्या में संत, आचार्य एवं जनता की मौजूदगी रही।
टिप्पणियाँ