लड़की के सपने में आए भगवान श्रीकृष्ण, बोले-मजार के पास करो खुदाई, फिर वहीं निकली मूर्ति

पूजा को लगातार सपने आने के बाद जिंदपुरा स्थित मजार के पास करीब 3 फीट गहरी खुदाई की गई। खुदाई के दौरान भगवान श्री कृष्ण की करीब 1 फीट बड़ी मूर्ति मिली।

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में एक चमत्कारी घटना सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि 13 साल की लड़की पूजा पिछले एक साल से कब्र के पास दबी हुई भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का सपना देख रही थी। इसके बाद बताए गए स्थान पर खुदाई के दौरान भगवान कृष्ण की एक मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद वहां पूजा शुरू हो गई है और लोग सपने देखने वाली लड़की को देवी मानकर उसकी पूजा भी कर रहे हैं। प्राचीन मूर्ति और देवी स्वरूप कन्या को देखने के लिए दूर-दूर से भक्तों की भीड़ यहां पहुंच रही है।

पूजा को लगातार सपने आने के बाद जिंदपुरा स्थित मजार के पास करीब 3 फीट गहरी खुदाई की गई। खुदाई के दौरान भगवान श्री कृष्ण की करीब 1 फीट बड़ी मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने की खबर के बाद अब हर कोई मूर्ति और सपने देखने वाली पूजा ठाकुर को देखने जा रहा है। 13 साल की पूजा ठाकुर का कहना है कि पिछले एक साल से भगवान श्री कृष्ण उनके सपने में आ रहे थे। इसके बाद भगवान ने उन्हें बताया कि सफोरा गांव में एक प्राचीन स्थान पर एक मूर्ति दबी हुई है लेकिन उनके परिवार वाले इस बात को मजाक कहकर टाल देते थे।

जब उन्हें बार-बार यही सपना आने लगा तो वह अपने परिवार के साथ सफोरा गांव पहुंची। गांव के किनारे स्थित मुड़िया खेड़ा स्थान पर एक चबूतरे (मजार) के किनारे खुदाई की गई। कुछ देर खुदाई करने के बाद बताए गए स्थान पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति मिली। मूर्ति मिलते ही जयकारे गूंजने लगा। इस चमत्कारी घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

उमड़ रही भक्तों की भीड़

खुदाई से निकली मूर्ति को वहां से 1 किलोमीटर दूर बाबा ब्रह्मदेव के स्थान पर ले जाया गया है। जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ भंडारा आदि का आयोजन चल रहा है। दूर-दूर से लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

Share
Leave a Comment