दरभंगा के मुरिया गांव में सरस्वती पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस ने कट्टरपंथियों के व्हॉट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन की तलाश शुरू कर दी है। बतादें, इस ग्रुप में 7 एडमिन के नंबर मिले हैं। इस मामले में जहां पुलिस तकनीकी सेल और साइबर सेल की मदद से इन नंबरों की खोजबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस इनके नाम और पतों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस की जांच में अबतक जो बातें सामने आईं हैं उससे यह बात साफ हो गई है कि यह घटना धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और षड्यंत्र के तहत उपद्रव फैलाने की साजिश के तहत की गई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस बात का खुलासा उन्हीं 13 आरोपितों में से एक गिरफ्तार किए गए मोहम्मद फैजान के पास से मिले मोबाइल से हुआ है।
वहीं मामले में सदर एसडीपीओ विकास कुमार और एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि मामले में कार्रवाई चल रही है। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस ग्रुप में जो एडमिन लोग हैं। उनको लेकर ये जानकारी जुटाई जा रही है कि वे लोग स्थानीय हैं या बाहरी। इसी के साथ पुलिस ने बताया कि इस ग्रुप में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
आपको बतादें, मुरिया गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव हुआ था जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इस दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों को क्षतिग्रस्त भी किया था।
टिप्पणियाँ