देहरादून। कई दिनों की खुश्क सर्दी के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड के हिमालय और शिवालिक की पहाड़ियों में अगले तीन दिनों तक हिमपात और बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी इलाकों में हिमपात की संभावना बताते हुए कहा कि चारों धामों में एक बार फिर से हिमपात होने जा रहा है, जिसकी वजह से निचले इलाकों तक ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन होने जा रहा है। हिमालय के निचले शिवालिक की पहाड़ियों भाबर क्षेत्र में भी बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात होने की संभावना है। धनोल्टी, मसूरी, कौसानी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, धानाचूली, मुनस्यारी आदि क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। व्यास घाटी, दारमा घाटी, हेमकुंड, फूलों की घाटी में भी बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी जिलों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड में बदले मौसम की ठंड असर पश्चिम उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक में महसूस किया जाएगा।
टिप्पणियाँ