Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को नहीं मिल रही राहत। विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदूषण खराब श्रेणी में बना रहेगा। शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 257 रही थी जो शनिवार को 245 दर्ज की गई थी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रदूषण में मामूली कमी देखी गई। विशेषज्ञों का मानना है कि मंगलवार से प्रदूषण मध्यम श्रेणी में पहुंच जाएगा। जिसके बाद हवा की रफ्तार बढ़ने की वजह से 2 से 3 दिनों में ये मध्यम श्रेणी में ही बना रहेगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल हवा की रफ्तार धीमी बनी हुई है। जिसकी वजह से प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का फैलाव तेजी से नहीं हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा चल रही थी तो वहीं रविवार को दोपहर बाद जहां हवा की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना जताईगई है। इसके बाद सोमवार को हवा की रफ्तार 16 से 24 घंटे रहने का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में बारिश की हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्ते में दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है और अगर बारिश हुई तो प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का फैलाव तेजी से होगा जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।
दिल्ली वासियों के लिए शनिवार का दिन प्रदूषण के मामले में खराब ही रहा था क्योंकि दिल्ली में केवल आनंद विहार ही ऐसा इलाका था। जहां शनिवार को प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। शनिवार को आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 रहा था। बतादें, जहां ज्यादातर खराब श्रेणी में प्रदूषण रहा शनिवार को वहीं पांच ऐसे इलाके भी थे जहां प्रदूषण मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था। शनिवार को लोधी रोड दिल्ली का सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र रहा था। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 दर्ज की गई थी।
टिप्पणियाँ