कर्णावती। बोलीवुड में घायल, घातक और दामिनी जैसिया सुपरहिट फिल्मे देने वाले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जामनगर कोर्ट ने 11 चेक रिटर्न के केस में 2 साल की सजा और चेक की कुल राशि से दो गुना ज्यादा यानी की 2.20 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को फिल्म निर्माण के लिए पैसों की जरूरत थी जिसके चलते दोस्ती के तौर पर जामनगर के उद्योगपति अशोक लाल ने एक करोड़ 20 लाख रुपया फिल्म निर्माण के लिए उधार दिया था। जिसके सामने राजकुमार संतोषी ने 10-10 लाख के 12 चेक दिए हुए थे। सारे चेक निर्धारित समय सीमा के अंदर बैंक में जमा किए गए, लेकिन सारे चेक अपर्याप्त धनराशि की वजह से रिटर्न हुए। जिसकी वजह से अशोक लाल ने उनके वकील के जरिए दी। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के कलम 138 के तहत विश्वासघात और धोखा देने के लिए आईपीसी 408 और 420 के तहत लीगल नोटिस जारी किया। फिर भी राजकुमार संतोषी की तरफ से कोई भी राशि का भुगतान न होने पर साल 2017 में जामनगर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई।
इस पूरे मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई, जिस दौरान सारे सबूत कोर्ट में पेश किए गए। अदालत ने सभी प्रस्तुतियां और सबूत का मूल्यांकन करते हुए फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 1.10 करोड़ के चेक रिटर्न के केस में 2 साल की साधारण कैद और चेक की कुल राशि से 2 गुना ज्यादा 2.20 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने यह राशि शिकायतकर्ता को तुरंत देने का आदेश दिया है। इसके अलावा 10 लाख रुपए के एक चेक रिटर्न की और एक शिकायत अभी भी निलंबित है।
टिप्पणियाँ