कर्णावती। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर एक शख्स ने वसूली शुरू कर दी थी। इस मामले की फरियाद अमदाबाद साइबर क्राइम में दर्ज की गई है।
फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे ऐठने की घटनाओं से गुजरात विधानसभा अध्यक्ष भी अछूते नहीं रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अपनी आर्मी मैन के तौर पर पहचान देकर सस्ते में चीजे दिलवाने का लालच फर्जी अकाउंट से दिया जा रहा था। साथ में ही लोगों से पैसे भी मांगे जा रहे थे।
इस पूरे मामले के बारे में साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के स्टाफ के ध्यान पर यह मामला आते ही शिकायत दर्ज करा दी गई। प्रारम्भिक जांच के दौरान फर्जी फेसबुक अकाउंट झारखण्ड से ऑपरेट होने की बात सामने आई है। जिसके चलते अमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम झारखण्ड पहुंच गई है।
टिप्पणियाँ