फरीदाबाद : फिल्म दंगल फेम सुहानी भटनागर का दवाइयों के रिएक्शन से निधन

कुछ समय पहले फरीदाबाद के सेक्टर-17 निवासी सुहानी का एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हुआ था। तब से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं

Published by
WEB DESK

फरीदाबाद। एक्टर आमिर खान के साथ उनकी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म दंगल में चाइल्ड एक्टर के रूप में काम कर चुकी अभिनेत्री सुहानी भटनागर का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वह महज 19 साल की थीं और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं। शनिवार को यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कुछ समय पहले फरीदाबाद के सेक्टर-17 निवासी सुहानी का एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हुआ था। तब से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं। इलाज के दौरान दी गई दवाइयों का सुहानी के शरीर में रिएक्शन हो गया और शरीर में पानी भरने लगा। शुक्रवार शाम को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान सुहानी की मौत हो गई। शनिवार को सुहानी का फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुहानी साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड एक्टर के रूप में नजर आईं। उन्होंने फिल्म में आमिर खान के किरदार महावीर फोगाट की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। इसके बाद से ही वह दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं।

फिल्म ‘दंगल’ के बाद कई इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि वह फिलहाल फिल्मों में लगातार काम नहीं करेंगी। उनका प्लान था कि वह वापस जाकर पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, उसके बाद फिल्मों में वापसी करेंगी। ‘दंगल’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है। इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2,023 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आमिर खान के साथ साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News