उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के फैलाने के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ प्रशासन लगातार एक्शन ले रहा है। इसी क्रम में आज एक बार फिर से प्रशासन की टीम फिर से उसके घर पहुंची और घर के दूसरे भाग में पड़े कीमती सामान को कुर्की कर अपने साथ ले गई।
इससे पहले बीती रात बनभूलपुरा में प्रशासन ने मलिक के आलीशान घर अब्दुल्ला बिल्डिंग लाइन नं 8 के एक भाग में कुर्की की कारवाई की थी। इसके अलावा भी पुलिस प्रशासन आरोपी के दूसरे ठिकानों पर भी लगातार कुर्की की कार्रवाई कर रहा है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के अनुसार, अब्दुल मलिक की सभी संपत्तियों की जांच की जा रही है, जिन्हें जब्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी बौखलाए हुए हैं और सोशल मीडिया पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। उनके खिलाफ हैश टैग ‘अरेस्ट वंदना सिंह’ करके ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें संघी विचारधारा का बताया जा रहा है। खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने वालों को देखें तो इसमें अधिकतर इस्लामिक कट्टरपंथी शामिल हैं।
दरअसल, आईएएस वंदना सिंह हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में सख्त रुख की वजह से चर्चा में आई हैं। उन्होंने क्षेत्र के सबसे बड़े भू माफिया हाजी अब्दुल मलिक के खिलाफ अभियान छेड़ा है, जिसने करोड़ों की सरकारी नजूल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके वहां अवैध रूप से मदरसा और नमाज़स्थल बना दिया था। इसी की आड़ में वो जमीन को खुर्द बुर्द कर था था। अब्दुल मलिक का आपराधिक इतिहास रहा है, पहले भी उस पर रासुका लगी थी और हत्या अपहरण डकैती जैसे मामले दर्ज है।
इस मामले में वंदना सिंह के खिलाफ बकायदा दिल्ली प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की। ऐसे लोग जो कभी हल्द्वानी बनभूलपुरा कभी गए नहीं, वहां से मिले एक वीडियो के आधार पर वो वंदना सिंह के खिलाफ माहौल बनाते देखे गए। ये वही गिरोह है जो बीजेपी सरकारों के खिलाफ एक्स पर खिलाफत करते रहे हैं।
टिप्पणियाँ