इजरायल हमास युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर से लाल सागर में हमले किए हैं। इस बात दावा खुद हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने किया है। सरिया का कहना कि उसने लाल सागर में ब्रिटिश ऑयल टैंकर पोलक्स पर मिसाइल हमले किए हैं।
आतंकी संगठन का दावा है कि इस हमले में जहाज को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। इससे पहले अमेरिका ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि पोलक्स टैंकर जब बंदरगाह की तरफ जा रहा था तो यमन से दागी गई मिसाइल की चपेट में आ गया। अमेरिका के मुताबिक, पनामा ध्वज वाला ये टैंकर कच्चा तेल लेकर भारत आ रहा था।
यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) एजेंसी और ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने भी इसकी पुष्टि की है कि पनामा ध्वज लगे टैंकर को यमन से दूर मोखा बंदरगाह के उत्तर-पश्चिम में 72 समुद्री मील पर हिट किया गया है। एंब्रे के मुताबिक, ऑयल टैंकर को मामूली क्षति हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
इसे भी पढ़ें: Modi का अपमान करने वाला Maldives हुआ दीवालिया, IMF के आगे फैलाए हाथ!
LSEG डेटा के अनुसार जिस जहाज को हिट किया गया है उसकी पहचान एम/टी पोलक्स के रूप में हुई है। यह जहाज 24 जनवरी को रूस के काला सागर बंदरगाह शहर नोवोरोस्सिएस्क से रवाना हुआ था और 28 फरवरी को उसे भारत के पारादीप से छूटना था। बता दें कि ओडिशा के पूर्व में स्थित पारादीप पत्तन पर इंडियन ऑयल कंपनी की 300,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) क्षमता वाली ऑयल रिफाइनरी है। इस जहाज का स्वामित्व ओशनफ्रंट मैरीटाइम कंपनी SA के पास है और इसका प्रबंधन सी ट्रेड मरीन SA द्वारा किया जाता है।
गौरतलब है कि जब से इजरायल हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ था, तब से यमन के हूती विद्रोही लगातार लाल सागर से गुजरने वाले वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इन कट्टरपंथियों को ईरान का सीधा समर्थन हासिल है।
टिप्पणियाँ