बरेली में हिन्दू छात्रा का जबरन कन्वर्जन, सुहैल खान ने पिता के कत्ल की धमकी देकर बनाया शिकार

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। यूपी के बरेली में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्‍दू छात्रा के अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग, रेप और जबरन मतांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि ड्रग तस्‍कर अनीस के बेटे सुहैल ने उसको कैंसर रोगी पिता की हत्‍या की धमकी देकर उसे लंबे समय तक अपना शिकार बनाया। साथी से उसका रेप कराया।

विरोध के बाद भी उसको मस्जिद और दरगाहों पर ले जाकर कलमा पढ़वाया गया। उसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर जबरन अपने पक्ष में बयान भी कराए गए। छात्रा की शिकायत पर बरेली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा बरेली में थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पिता किसान हैं और कैंसर से पीड़ित हैं। छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि कुछ साल पहले उसका परिवार खेत पर गया था। इलाके के गांव गुलडिया के रहने वाले सुहैल खान पुत्र अनीस घर में घुस आया और नहाते समय उसके अश्‍लील वीडियो बना लिए।

छात्रा ने बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सुहैल ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर उसके पिता की हत्‍या की धमकी दी। छात्रा सुहैल की ब्‍लैकमेलिंग कर शिकार हो गई और डर की वजह से उसकी कठपुतली बन गई। स्‍कूल आते-जाते सुहैल उसे जब चाहा अपने साथ ले जाता था और उसके साथ दरिंदगी करता था। सुहैल ने उसको उसको दरगाह और मस्जिद ले जाकर जबरन कलमा पढ़वाया।

परेशान छात्रा ने कई बार आत्‍महत्‍या की कोशिश भी मगर किसी तरह उसकी जान बच गई। छात्रा के किसान पिता ने बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर 10 लाख रुपये जुटाए थे। सुहैल ने 20 दिसंबर 2023 को छात्रा को बदनाम करने की धमकी देकर घर में रखे पैसे उससे निकलवा लिए और एक अज्ञात साथी की मदद से उसका अपहरण कर लिया। परिवार ने पुलिस में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे सुहैल बौखला गया और अपने साथी से भी उसका रेप कराया। पिता की हत्‍या की धमकी और बदनामी के डर से छात्रा मजबूर होकर सुहैल का अत्‍याचार झेलती रही।

पुलिस ने छात्रा की बरामदगी को लेकर दिल्‍ली में रिश्‍तेदार के यहां छिपे सुहैल के परिवार को निशाने पर लिया तो उसको बरेली कचहरी के पास छुड़वा दिया गया। उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मनमर्जी लिखाया गया पत्र अफसरों के पास पहुंचाने को कहा गया। सुहैल की धमकियों से आतंकित छात्रा उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल सकी। उसने फिर आत्‍महत्‍या की धमकी दी मगर पिता ने जान बचा ली। परिवार ने हिम्‍मत दी तो उसने अब पुलिस से सुहैल व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment

Recent News