इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर में 400 लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर बीती रात हमला कर दिया। मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिए जाने के कुछ घंटों बाद भीड़ ने गुरुवार की रात मणिपुर के चुराचांदपुर एसपी कार्यालय पर हमला कर दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है।
सोशल मीडिया के जरिए मणिपुर पुलिस ने कहा, “लगभग 300-400 की संख्या में भीड़ ने एसपी चुराचांदपुर के कार्यालय पर धावा बोलने का प्रयास किया तथा पथराव किया। आरएएफ सहित सुरक्षा बल नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले दागकर उचित जवाब दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।”
ये भी पढ़ें – मणिपुर : आतंकियों ने पुलिस अधिकारी की गोली मारकर की हत्या, विश्व कुकी-ज़ो बौद्धिक परिषद गैरकानूनी संगठन घोषित
चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे द्वारा हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया। हेड कांस्टेबल का कुकी समुदाय के हथियारबंद लोगों के साथ का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद भीड़ ने एसपी कार्यालय पर हमला बोला। जवाबी कार्रवाई में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि चालीस से अधिक लोग घायल हैं। इंटरनेट सेवा 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई है।
टिप्पणियाँ