हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे से शुरू हुई हिंसा पूरी देश और दुनिया ने देखी, आज बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगे 8 दिन हो गए हैं। 8 फरवरी को हल्द्वानी का बनभूलपुरा मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा में तब्दील हो गया था, जगह-जगह आगजनी पत्थर बाजी और गाड़ियां जलाई गई यही नहीं बनभूलपुरा थाना फूंक दिया और वहां के हथियार और माल खाने में रखा सामान भी लूटा गया, देवभूमि की शांत वादियों में आग’ की लपटे गोलियों की आवाज़ और धधकते बनभूलपुरा की तस्वीर पूरी देश और दुनिया ने देखी.
अनावश्यक आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं कर्फ्यू में प्रशासन में ढील दी हुई है। जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था में सुधार को को देखते हुए वनभूलपुरा के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में स्थित गौजाजाली, रेलवे बाजार, आरएफसी गोदाम क्षेत्र में सुबह 9 से 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है। जबकि शेष बनभूलपुरा में 9 से 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 15 फरवरी से सुबह 5 बजे से अगले आदेशों तक लागू रहेगा। कर्फ्यू में छूट के दौरान क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े प्रतिष्ठान और दुकानें खुली रहेंगी। इस दौरान आम लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए दुकानों तक आ जा सकेंगे जबकि अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
बच्चे दे सकेंगे परीक्षा
क्षेत्र के लोगों के लिए यह छूट सिर्फ कर्फ्यू वाले क्षेत्र में ही आवागमन की अनुमति रहेगी। वह कर्फ्यू वाले क्षेत्र से बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। कर्फ्यू में छूट के तहत छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए क्षेत्र से परीक्षा केंद्र तक आ जा सकेंगे। साथ ही क्षेत्र में निवासरत कर्मचारी भी बोर्ड ड्यूटी पर जा सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को लाउडस्पीकर से क्षेत्र में इस आदेश का प्रचार करने के आदेश दिए हैं।
लोगों ने की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी
वहीं कर्फ्यू खुलते ही चहल-पहल दिखाई दी। लोगों ने घरों से निकलकर फल व सब्जी की दुकानें भी लगाईं। गुरुवार की सुबह प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचीं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और एसडीएम पारितोष वर्मा ने लोगों से बातचीत कर उनके हालचाल भी जाने। साथ ही प्रशासन की ओर से मिली कर्फ्यू की राहत के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी भारी मात्रा में अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। लोगों ने सुरक्षा घेरे में निकलकर अधिकारियों को अपनी परेशानियां भी बताईं।
इन हिस्सों में हालात सामान्य
स्थानीय नागरिकों के अनुसार बनभूलपुरा के इलाके ताज चौराहा, लाइन नंबर 17, बिलाली मस्जिद, इंदिरा नगर ठोकर सहित, कई इलाकों में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो चुके हैं। यहां के लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने हिंसा की उनको छोड़ा नहीं जाना चाहिए। लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
हिंसा को सांप्रदायिक रंग देने का हुआ प्रयास
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि हिंसा को साजिशन सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया है। जबकि स्थिति ऐसी थी ही नहीं। वहीं प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं की पूरी व्यवस्था की है लोगों का भी कहना है कि वह प्रशासन की सेवाओं से संतुष्ट हैं, अस्पताल और मेडिकल स्टोर के साथ ही फल सब्जी राशन सारी व्यवस्थाएं प्रशासन कर रहा है।
अब्दुल मलिक एवं उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस
वहीं नैनीताल पुलिस ने हिंसा में शामिल 5 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ कुल गिरफ्तार किए उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि आज 22 वर्षीय मोहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मोहम्मद अल्ताफ निवासी लाईन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे वाली गली, बनभूलपुरा, 29 वर्षीय शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाइन नंबर 12. न्यू ऐरा स्कूल के पास, बनभूलपुरा, 30 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा, बनभूलपुरा व 33 वर्षीय हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाइन नंबर 8, हाल निवासी-वारसी कॉलोनी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ गिरफ्तार किये गये उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। उन्होंने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने की जानकारी भी दी।
टिप्पणियाँ