Ayodhya जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 8 जगहों पर जरूर जाएं

Published by
Mahak Singh

Ayodhya: उत्तर प्रदेश में स्थित भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है। सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या अपनी ऐतिहासिकता के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। ऐसे में अगर आप भी भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

श्री राम मंदिर

अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो श्री राम मंदिर के दर्शन जरूर करें। इस मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं।

कनक भवन

कनक भवन अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस भवन के बारे में मान्यता है कि रानी कैकेयी ने इस भवन को माता सीता को मुंह दिखाई में दिया था। यह भवन भगवान श्री राम और माता सीता का निजी भवन था। इस भवन के बारे में एक और मान्यता है कि यहां किसी भी पुरुष को आने की इजाजत नहीं थी लेकिन श्री राम जी के परम भक्त होने के कारण हनुमान जी को आंगन में रहने की इजाजत थी। इस भवन में राम सीता जी की मूर्ति स्थापित है।

दशरथ भवन

कनक भवन से कुछ ही दूरी पर दशरथ भवन स्थित है, ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम इसी भवन में अपने भाइयों के साथ खेला करते थे। इस भवन में साधु-संत सदैव रामायण का पाठ और जप करते रहते हैं।

हनुमानगढ़ी

हनुमानगढ़ी अयोध्या के धार्मिक स्थलों में से एक है, यहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना करता है, भगवान उसकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं। इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

नागेश्वरनाथ मंदिर

नागेश्वरनाथ मंदिर सरयू के तट पर स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान श्री राम के छोटे पुत्र कुश ने करवाया था। जो भी श्रद्धालु अयोध्या आते हैं वे इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आते हैं।

सरयू घाट आरती

जब भी आप अयोध्या आएं तो शाम के समय सरयू घाट पर जरूर जाएं, क्योंकि यहां शाम के समय भव्य आरती होती है। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।

ये भी पढ़ें- माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था कनक भवन, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

छोटी देवकाली

छोटी देवकाली रामपैड़ी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यह माता सीता की कुल देवी है, जिन्हें छोटी देवकाली के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में इस जगह पर है स्वर्गद्वार, जानिए इसको लेकर क्या है मान्यता?

गुप्तार घाट

गुप्तार घाट अयोध्या से लगभग 10-11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम यहीं से वैकुंठ गए थे। यहां उनकी चरण पादुका भी है। गुप्तार घाट पर जाकर आप भगवान श्री राम की चरण पादुका के दर्शन कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आयी हो तो शेयर जरूर करें और इसी तरह की अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट पाञ्चजन्य के साथ।

Share
Leave a Comment

Recent News