कर्णावती। मुंद्रा पोर्ट पर 200 कंटेनर्स नोएडा डीआरआई ने रोककर जांच के आदेश दिए हैं। इस कंटेनर्स में मिनरल हाइड्रोक्लोराइड ऑयल के नाम पर डीजल या पेट्रोल जैसा पदार्थ होने की आशंका है। जिसके सैंपल लेकर लेबोरेटरी में भेजे गए हैं।
मुंद्रा पोर्ट पर दुबई से आए हुए 200 कंटेनर्स रोक दिए गए हैं। इस कंटेनर्स के बारे में नोएडा डीआरआई को मिली खबर के अनुसार सभी कंटेनर्स मिनरल हाइड्रोक्लोराइड ऑयल (MHO) घोषित कर डीजल या पेट्रोल जैसा पदार्थ या फिर थोड़ी मिलावट वाला डीजल आयातित किया जा रहा है।
मिसडीक्लेरेशन करके आयातित हुए इस करोड़ों की कीमत के जत्थे को रोककर नोएडा डीआरआई ने कन्टेनर से सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। तरल तस्करी के इस केस में लेबोरेटरी से परिणाम आने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ