कर्णावती: प्रधानमंत्री के आरक्षण संबंधित वीडियो को क्रॉप और मॉडिफाई कर सोशल चलाने वाले अमदाबाद के निकोल के आरोपी को अमदाबाद साइबर क्राइम ने दबोच लिया है।
इस केस की हकीकत देखे तो ओढव के विराटनगर में कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिरेन जादव ने अज्ञात फेसबुक यूजर और यूट्यूब चैनल धारक के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी।
फरियादी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने और उसका राजकीय लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री के आरक्षण संबंधित हिंदी वीडियो को मॉडिफाई कर उसे सोशल मीडिया पर रखा है। जिसमें आरक्षण संबंधित गलत अफवाहें फैलाकर आरक्षण पाने वाले लोगों के बीच दुर्भावना जगाने का प्रयास किया गया है।
इस शिकायत के आधार पर अमदाबाद साइबर क्राइम की टीम ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात फेसबुक यूजर और यूट्यूबर की तलाश शुरू की थी। अहमदाबाद सायबर क्राइम ने पूरे मामले की जांच के लिए अलग-अलग टिम को लगाया हुआ था।
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले और निकोल में रहने वाले महेन्द्र करसन डोडिया के बारे में जांच में खुलासा होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। महेन्द्र डोडिया की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसे राजकारण से जुड़ना था और इसके लिए उसने आम आदमी पार्टी से वोर्ड का टिकट भी मांगा था, लेकिन टिकट ना मिलने पर रातोंरात प्रसिद्धि पाने के लिए उसने प्रधानमंत्री के वीडियो को क्रॉप और मॉडिफाई कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
टिप्पणियाँ