खालिस्तानी आतंकियों व उनके साथियों-सहयोगियों पर अज्ञात लोगों द्वारा किए जाने वाले हमलों का सिलसिला बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिससे इन भारत विरोधी आतंकी संगठनों में दहशत पसर गई है। आतंकी निज्जर के सहयोगी पर हमले के बाद अब कनाडा के ही ओंटारियो प्रांत में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। द गार्जियन के हवाले से प्रकाशित समाचार के अनुसार, ब्रैम्पटन में आतंकी पन्नू के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल के घर की खिड़की पर गोली का छेद मिला है।
हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने इससे इनकार नहीं किया है कि घर पर और कई राउंड फायरिंग हुई हों। इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर वह 17 फरवरी को खालिस्तान समर्थक रैली निकालेगा। गौरतलब है कि यह घटना आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर पर की गई फायरिंग के कुछ दिन बाद सामने आई है। निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के सरे स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता निज्जर की पिछले वर्ष ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया था। इस आरोप को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि दूसरे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत की नीति नहीं है। वास्तव में यह कनाडा है जो भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप कर रहा है। समझा जा रहा है कि इस तरह के हमले आतंकी गुटों की आंतरिक कलह के चलते हो सकते हैं या फिर खालिस्तानी आतंकी इस तरह की घटनाओं के माध्यम से भारत पर विदेशी दबाव बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ