Haldwani Violence : शोएब, सोहेल, जुनैद, साहिल समेत 6 और आरोपी गिरफ्तार, दंगाइयों के पास मिल रहे हैं अवैध हथियार

अब तक 128 शस्त्र लाइसेंस रद्द, मालखाने में जमा करने होंगे हथियार

Published by
दिनेश मानसेरा

हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगा में शामिल एक के बाद एक दंगाई सलाखों के पीछे जा रहा है। इससे पहले पुलिस 30 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा दंगे में शामिल और 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, दो खोखे भी बरामद किए हैं।

इन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है-

1. शोएब पुत्र बब्बू खां निवासी लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष

2. भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष।

3. समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा निवासी वार्ड न.-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष, कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 3 कारतूस जिन्दा व 2 खोखे बरामद।

4. जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मोहम्मद असगर उर्फ सूफी निवासी ताज मस्जिद, बनभूलपुरा, 1 तमन्चा (315 बोर) 03 कारतूस जिन्दा।

5. साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष।

6. शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज निवासी इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष।

बता दें कि बीते तीन दिनों में 30 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, ये वो दंगाई हैं, जो चिन्हित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बहुत से युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि अभी 80 युवकों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। कुछ महिलाएं भी चिन्हित की गई हैं, जो कि इस उपद्रव में सामने आ कर पुलिस से भिड़ रही थीं।

Share
Leave a Comment

Recent News