कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा ग्रस्त क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का बंगाल पुलिस का दावा फर्जी साबित हो रहा है। सोमवार रात उन महिलाओं के घरों में घुसकर शेख शाहजहां और उसके समर्थक अपराधियों ने हमले किए, जिन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने उनके कुकर्मों को उजागर किया था।
गत बुधवार से ही बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि शेख शाहजहां और उसके सहयोगी तृणमूल नेता शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के लोग इलाके की महिलाओं और बेटियों को घरों से उठाकर ले जाते हैं और यौन उत्पीड़न करते हैं। मारपीट, गुंडा गर्दी, जमीन पर कब्जा समेत कई आरोप महिलाओं ने लगाए थे। खासकर संदेशखाली के सरबेड़िया गांव की महिलाओं ने इस तरह के आरोप लगाए थे जिसके बाद रात के अंधेरे में उनके घरों में घुसकर गुंडो ने बर्बर तरीके से मारा-पीटा है। यहां तक की एक साल की बच्ची को भी थप्पड़ मारा गया है।
महिलाओं की आंखों पर इतने थप्पड़ मारे गए हैं कि उनके आंख के नीचे काला और पूरी आंख लाल पड़ गई है। आरोप है कि बार-बार पुलिस से मदद की गुहार के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। खास बात ये है कि गत शुक्रवार से ही पूरे क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू होने का दावा किया है। बावजूद इसके अपराधियों ने इस तरह का तांडव गांवों में मचाया है। कई महिलाओं ने मंगलवार को भी मीडिया के कैमरे के सामने आकर अपने साथ हुई बर्बरता का खुलासा किया है।
स्थानीय सांसद तृणमूल कांग्रेस की अभिनेत्री नुसरत जहां हैं जो इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने पर कहती हैं, “मैं दूसरे कामों में व्यस्त रही हूं। प्रशासन से संपर्क में हूं।”
संदेशखाली की महिलाओं से पुलिस को मिली चार शिकायतें, दुष्कर्म की एक भी नहीं
संदेशखाली में जारी हिंसा और तनाव के हालात के बीच जहां एक तरफ भाजपा राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दावा किया है कि संदेशखाली में उन्हें एक भी दुष्कर्म की शिकायत नहीं मिली है। पिछले हफ्ते बुधवार से सड़कों पर उतरी महिलाओं ने स्थानीय तॄणमूल नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर कई सालों से महिलाओं से दुर्व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मारपीट, गुंडागर्दी, जबरदस्ती संपत्ति पर कब्जा समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस पर भी इन अपराधियों की मदद के आरोप लगाए थे और आगजनी की थी। फिलहाल पूरे इलाके में धारा 144 लगी हुई है। महिलाओं के इन आरोपों को लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया था कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लोग हिंदू महिलाओं को निशाना बनाते हैं और उन्हें उठा कर ले जाकर जबरदस्ती करते हैं।
राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने भी घटनास्थल का दौरा किया
सोमवार को राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और कहा कि यहां की शिकायतें दिल दहलाने वाली हैं। अब पुलिस का इस मामले में बयान आया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहां हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए डीआइजी रैंक की एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने महिलाओं को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया और उनसे आग्रह किया कि अगर वे शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं तो पुलिस से संपर्क करें। अधिकारी ने कहा कि उन्हें चार शिकायत मिली हैं जिनमें से एक में भी दुष्कर्म या किसी सांप्रदायिक तरह की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एसपी स्तर की एक महिला अधिकारी ने इलाके में घरों का दौरा कर महिलाओं से बात की है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने डीआईजी रैंक की एक महिला अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय दल बनाया था। यह दल जांच शुरू करेगा। अगर शिकायत होती है तो उन्हें पुलिस के पास आना चाहिए। उनकी शिकायत पर विचार होगा।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस मुद्दे पर बहुत चिंतित है।’’ इससे पहले पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने आज संदेशखाली के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और महिलाओं से बात की। महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आयोग की अध्यक्ष लीना गांगुली और एक अन्य महिला सदस्य ने संदेशखा
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ