सूरत से अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन पर पथराव, महाराष्ट्र के नंदुरबार के पास हुई घटना

सूरत से केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: गुजरात के कई शहरों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाईं जा रही हैं। इस दौरान रविवार रात को सूरत से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए तिनली थी। इस दौरान नंदुरबार में ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है।

बतादें, सूरत से केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था लेकिन इस ट्रेन को आगे चलकर मुसीबत का सामना करना पड़ा। अयोध्या की तरफ जा रही यह ट्रेन जैसे ही महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंची तो वहां स्टेशन पर रात को करीब 10:45 बजे अचानक से ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया।

ट्रेन में सवार लोगों ने घबराकर ट्रेन के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दिए लेकिन फिर भी एक दर्जन से ज्यादा पत्थर ट्रेन के भीतर आ चुके थे। इस घटना में किसी तरह की कोई जानहानि की खबर सामने नहीं आई है। बतादें, ट्रेन में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सवार थे। जिन्होंने बताया कि नंदुरबार पहुंचते ही अचानक ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। अंधेरे की वजह से कौन पत्थर मार रहा था। यह देख पाना संभव नहीं था, वहीं उन्होंने बताया कि आगे सिग्नल नहीं मिलने की वजह से नंदुरबार स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार कम हुई थी। ट्रेन की पटरी के आसपास जो पत्थर होते हैं वही पत्थर कोच H-7, H-10 और H-15 पर फेंके गए थे।

ट्रेन में हुई इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। बतादें, इस घटना की वजह से ट्रेन को करीब पौने घंटे तक नंदुरबार स्टेशन पर रोका गया था।

बातदें, ट्रेन में 1340 यात्री सवार थे और जैसे ही जीआरपी और आरपीएफ को इस मामले की जानकारी हुई तो उनकी टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं थीं। टीम ने थोड़ी देर जांच के बाद आगे के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया था।

 

Ayodhya News, Astha Train, Western Railway, Ayodhya Special Train, stone pelting on train

Share
Leave a Comment

Recent News