कर्णावती: अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए गुजरात से 5636 लोग चार विशेष ट्रेन से रवाना हुए। इन सभी दर्शनार्थियों को अमदाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए गुजरात से विशेष 4 ट्रेनों में 5636 लोग रविवार को रवाना हुए हैं। इस जत्थे की विशेषता यह है कि इनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कारसेवक, विश्व हिन्दू परिषद, संघ और समविचारी संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
अमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से इस जत्थे को रवाना करने के लिए महामंडलेश्वर अखिलेश्वरदासजी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के गुजरात के मंत्री अशोक रावल, सह मंत्री अश्विन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक शैलेश पटेल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुजरात की तरफ से रामलला को 52 गज की ध्वजा भी चढ़ाई जाएगी।
टिप्पणियाँ