भोपाल। महिला और बाल अपराध पर नियंत्रण की दिशा में मध्य प्रदेश पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। इसी अनुक्रम में इछावर पुलिस ने सात साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी और एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में गठित पुलिस की चार टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर बालिका को सकुशल दस्तयाब किया और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य जिलों में हुई इस तरह की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इछावर पुलिस को शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अंतर्गत ग्राम डुंडलावा से कुछ अज्ञात लोग सफेद रंग की कार में एक सात साल की मासूम नाबालिग का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना पर इछावर थाना में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध धारा 363, 372 भादवि के तहत मामला कायम किया गया। सूचना पर एसपी मयंक अवस्थी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर सीहोर के एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में भेरुंदा के एसडीओपी दीपक कपूर और आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने चार टीमें गठित की। एक टीम इछावर के थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, दूसरी टीम दोराहा के थाना प्रभारी राजेश सिन्हा, तीसरी टीम बिलकिसगंज के थाना प्रभारी अविनाश भोपले और चौथी टीम अमलाहा के चौकी प्रभारी अजय जोझा के नेतृत्व में अपह्रत बालिका को ढूंढने में जुट गई।
पुलिस ने इस तरह से किया संपूर्ण मामले का खुलासा
पुलिस ने सर्वप्रथम अपह्रत बालिका के परिजन से संदिग्ध कार एवं अज्ञात लोगों के हुलिये की जानकारी एकत्रित की। इसके पश्चात घटनास्थल के आसपास रहने वालों व वहां से उस समय निकलने वाले वाहन चालकों से कार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना के पहले व बाद के सीसीटीवी फुटेज खंगालने प्रारंभ किए। इस दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार शहर के बाहर जाते दिखी। कार की तस्दीक के लिए तुरंत टीमें रवाना की गईं। तकनीक के आधार पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि घटनास्थल पर दिखे एक संदिग्ध ने प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपहरण की वारदातों को अंजाम दिया है। जांच के दौरान मिले विभिन्न सुरागों के आधार पर सीहोर की पुलिस टीम ने नाबालिग को कार से अपहरण कर ले जाने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को जिला शिवपुरी के मायापुर गांव में दबिश देकर हिरासत में लिया और उनसे सात साल की मासूम बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया।
आरोपियों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सभी सदस्य घटनास्थल के पास एक दिन पहले रात्रि में रुके थे। दूसरे दिन उन्होंने ग्राम डुन्डलावा से नाबालिग को पानी देने के बहाने बुलाया और कार में बिठाकर उसका अपहरण करके ले गए।
ये आरोपी थे वारदात में शामिल
अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह में तिवारी कंजर (उम्र 30 साल) पुत्र नात कंजर निवासी पीपलरावां जिला देवास, राहुल (उम्र 20 साल) पुत्र चिमन मालवीय निवासी खेड़ावत थाना सिलसिलाई जिला शाजापुर, सुनील उर्फ रिंकू (उम्र 28 साल) पुत्र गणेश कन्जर निवासी मायापुर शिवपुरी, आजाद सिंह (उम्र 38 साल) पुत्र रामजी कन्जर निवासी मायापुर शिवपुरी, धऱमराज (उम्र 55 साल) पुत्र सरविन कंजर निवासी मायापुर जिला शिवपुरी, शाहरुख (उम्र 25 साल) पुत्र अकबर निवासी बाबड़िया थाना इछावर जिला सीहोर, दयाराम (उम्र 46 साल) पुत्र हरिशंकर निवासी खेड़ावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर, इकरा ((उम्र 20 साल) ) पत्नी शाहरुख निवासी बाबड़िया थाना इछावर जिला सीहोर और मागीबाई (उम्र 18 साल) पत्नी राहुल कंजर निवासी खेड़ावद थाना सलसलाई जिला शाजापुर शामिल थे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ