प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पंसदीदा सेल्फी विद डॉटर अन्तर्राष्ट्रीय अभियान में महाराष्ट्र राज्य के वर्धा जिले के महात्मा गांधी की कर्मभूमि रहे सेवाग्राम ने इतिहास रच दिया है। ग्राम पंचायत सेवाग्राम महाराष्ट्र की पहली ऐसी पंचायत बन गई है। जिसके हर घर से सेल्फी विद डॉटर को ऑनलाइन म्यूजियम में अपलोड किया गया है।
सेवाग्राम की सरपंच सुजाता ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबसे पंसदीदा अभियान सेल्फी विद डॉटर को हमारी ग्राम पंचायत ने पूरी तरह से अपना लिया है। यह गां जी के महिला सम्मान के प्रति विचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरक अभियान है। हमारे गांव में सेल्फी विद डॉटर के जनक सुनील जागलान में महिला सशक्तिकरण पर कार्य करना शुरू किया है, जिससे गांव में एक नई जागृति आई है। गांव में आने वाले समय में हम देश के सबसे प्रसिद्ध बीबीपुर मॉडल को लागू कर महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेंगे।
बतादें, कि लिंगानुपात व महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने वाली हजारों पंचायतों में से सेवाग्राम को पिछले वर्ष सेल्फी विद डॉटर दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। 9 साल पहले 9 जून को हरियाणा के जींद जिले की धरती से सेल्फी विद डॉटर अभियान सुनील जागलान के द्वारा शुरू किया गया और आज यह अभियान 100 से ज्यादा देशों में प्रसिद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ बार मन की बात व अपने विदेश दौरों के दौरान बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान के इस अभियान की दिल खोलकर तारीफ कर चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके माता-पिता को गर्व का अहसास कराने वाले इस अभियान को अंगीकार किया हुआ था। बॉलीवुड, हॉलीवुड, खिलाड़ी व अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने सेल्फी विद डॉटर अभियान में भागीदारी की है।
शाहरुख खान, मैडोना, डोनाल्ड ट्रम्प, विन डिजेल, डेविड बेकहम, किम कार्दर्शिया, प्रियंका चोपड़ा ने भी सेल्फा विद डॉटर में भागीदारी की है ।
सेल्फी विद डाटर अभियान के फाउंडर सुनील जागलान के अनुसार अभियान के तहत माता-पिता अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर हमारे आनलाइन म्यूजियम (डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेल्फी विद डाटर डॉट ओआरजी) पर अपलोड करते हैं। सेल्फी अपलोड करने के बाद यदि वह दोबारा इसे डाउनलोड करेंगे तो उस सेल्फी पर हमारी ब्रांड अंबेसडर के साइन हुए मिलते हैं। अब तक इस म्यूजियम में करीब 3 लाख सेल्फी अपलोड हो चुकीं हैं।
सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डाटर अभियान के दसवां साल में प्रवेश के मौके पर 9 जून को कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाऐगा, जिसमें देश के अलग-अलग प्रदेशों से लड़कियां भाग लेने पहुंचेंगी ।
Leave a Comment