U19 World Cup Final 2024: जीत से एक कदम दूर भारत, ऑस्ट्रेलिया से आज महामुकाबला

अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नाम सबसे सफल टीमों में शामिल है। अब तक भारत ने आठ फाइनल मैच खेले हैं, जिनमें पांच बार टीम ने जीत अपने नाम दर्ज की है।

Published by
Masummba Chaurasia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बतादें, भारत की अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में कप्तान उदय सहारन के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है। जिसके बाद आज दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

बतादें, अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नाम सबसे सफल टीमों में शामिल है। अब तक भारत ने आठ फाइनल मैच खेले हैं, जिनमें पांच बार टीम ने जीत अपने नाम दर्ज की है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें, तो इस टीम ने तीन बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।

भारत का ऐसा रहा अंडर-19 विश्व कप में रिकॉर्ड ?

भारत की अंडर-19 टीम ने साल 2000 में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद कोलंबो में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस टीम में युवराज सिंह भी थे।

दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत साल 2006 में तब पहुंचा था। जब रविकांत शुक्ला की अगुवाई में टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। जिसमें टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, पीयूष चावला, चेतेश्वर पुजारा शामिल थे।

तीसरी बार भारत की अंडर-19 टीम साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। तब टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ था। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस मैथड के माध्यम से 12 रनों से शिकस्त दी थी।

इसके बाद भारत की अंडर-19 टीम ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा खिताब जीता था। इस मैच में उन्मुक्त चंद कप्तान थे। जिसमें उन्होंने शानदार 111 रनों नाबाद पारी खेली थी। जिसके साथ भारत की अंडर-19 टीम ने इस मैच में 47.4 ओवर में 6 विकेट रहते हुए अपना लक्ष्य हासिल करते हुए तीज अपने नाम कर ली थी। इस में हनुमा विहारी और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

साल 2016 में भारत की अंडर-19 टीम ने अपना फाइनल मैच मीरपुर में खेला थआ। इसमें भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से भारत की अंडर-19 टीम हराया था। जहां इस टीम की अगुवाई इशान किशन ने की थी, वहीं ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा थे।

भारत की अंडर-19 टीम को साल 2018 में एक बार फिर जीत दर्ज करने का मौका मिला जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को 38.5 ओवर में हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का मुंह दिखाया था। इस टीम की अगुवाई पृथ्वी शॉ ने की थी, जिसमें उनका साथ शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों ने दिया था।

वहीं साल 2020 भारत की अंडर-19 टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस वर्ष भारत की टीम का मुकाबला बांग्लादेश से था। जहां बांग्लादेश ने भारत को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जिसके बाद बांग्लादेश ने डीएलएस मैथड के माध्यम ये मैच जीतकर अपने नाम कर लिया था। इस टीम का हिस्सा यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई जैसे थे।

वहीं साल 2022 में भारत की अंडर-19 टीम ने फाइनल मैच जीतकर पांचवीं बार जीत का खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत की अंडर-19 टीम की अगुवाई कर रहे यश धुल की टीम ने 47.4 ओवर में अपने लक्ष्य को पाकर जीत का परचम लहरा दिया था।

Share
Leave a Comment