कर्णावती: जूनागढ़ और कच्छ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती अजहरी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उसके खिलाफ अब अरवल्ली के मोडासा में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कोर्ट उसे पहले ही पुलिस हिरासत में सौंप चुकी है। जूनागढ़ पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार किया था।
अरावली के मोडासा में नशा मुक्ति और मजहबीकार्यक्रम 24 दिसम्बर को आयोजित किया गया था। इसमें मौलाना मुफ्ती अजहरी ने अनुसूचित जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाला भड़काऊ भाषण किया था। इस भड़काऊ भाषण के लिए मोडासा टाउन पुलिस स्टेशन में मौलाना के खिलाफ 153 और एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले इशाक गोरी के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। अभी मुफ्ती अजहरी कच्छ के सामखियाली पुलिस की रिमांड पर है।
टिप्पणियाँ