प्रतीकात्मक चित्र
भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त कल यानि शनिवार 10 फरवरी को महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
सीएम मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के बैंक खाते में दोपहर ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत सरकार हर माह 1250 रुपए देती है। यह राशि हर माह की 10 तारीख को जारी की जाती है। अब तक कुछ 8 किस्त आ चुकी है। अब शनिवार को इस योजना की 9वीं किस्त सीएम मोहन यादव जारी करेंगे।
Leave a Comment