भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त कल यानि शनिवार 10 फरवरी को महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है।
इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 'लाड़ली बहना योजना' की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है।
डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं… pic.twitter.com/MMCk1LGaRM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 9, 2024
सीएम मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के बैंक खाते में दोपहर ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत सरकार हर माह 1250 रुपए देती है। यह राशि हर माह की 10 तारीख को जारी की जाती है। अब तक कुछ 8 किस्त आ चुकी है। अब शनिवार को इस योजना की 9वीं किस्त सीएम मोहन यादव जारी करेंगे।
टिप्पणियाँ