Haldwani Violence : बनभूलपुरा दंगा के मास्टर माइंड हाजी अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की खबर

खबर है कि में नैनीताल पुलिस ने हाजी मलिक सहित करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है

Published by
दिनेश मानसेरा

हल्द्वानी। खबर है कि हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले के मास्टर माइंड और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले हाजी अब्दुल मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब्दुल मलिक की अवैध कब्जे की वजह से उक्त बगीचे का नाम मलिक का बगीचा पड़ा और उसके द्वारा ही उक्त तीन एकड़ सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द किया जा रहा था और 50 रुपए के स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा था, जिस पर एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में डाली गई थी, उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

खबर है कि में नैनीताल पुलिस ने हाजी मलिक सहित करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद मीना ने ये तो बताया कि और कुछ चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गंभीर धाराओं में जेल भेजने की तैयारी में है।

Share
Leave a Comment