मुंबई। महाराष्ट्र के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने नासिक जिले के तिड़के नगर में बुधवार तड़के छापा मारकर एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकी की पहचान हुजीफ अब्दुल अजीज शेख के रूप में हुई है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि हुजीफ अब्दुल शेख विदेश में कई आतंकी संगठनों के जरिए आईएसआईएस के आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचा रहा था।
महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों के अनुसार हुजीफ अब्दुल अजीज शेख के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छानबीन में पता चला है कि हुजीफ शेख ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना राबिया उर्फ उम्म ओसमा को लाखों रुपये की रसद भेजी थी।
इसके साथ ही हुजीफ पर भारत में भी प्रतिबंधित आतंकी संगठन को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के सबूत मिले हैं। राबिया उर्फ उम्म ओसमा ने हुजीफ अब्दुल को महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को लाखों रुपये की रसद मुहैया कराई है। एटीएस की टीम आतंकी मामलों में हुजीफ की संलिप्तता की गहन छानबीन कर रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ