देहरादून। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पाखरो रेंज में फॉरेस्ट अधिकारियो की मिलीभगत से बड़ी संख्या में अवैध पेड़ कटान व अवैध निर्माण मामले में अब EDने छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुल 12 ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकाने पर भी छापा मारा गया है।
उल्लेखनीय है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ों के अवैध कटान के मामले में सीबीआई जांच भी हुई थी और ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चर्चा का विषय बना था। जिसके बाद से उत्तराखंड के वन महकमे में भी कई बड़े अधिकारी इसके घेरे में आ गए थे। जानकारी के अनुसार पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत व प्रकरण में संलिप्त कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों IFS के आवासों पर भी पड़ी है EDकी रेड चल रही है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास, कॉलेज व अन्य संस्थानों पर ED सुबह से ही डेरा डाले हुए है और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ