हरियाणा : ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान पर मुआवजा देगी सरकार

मुख्यमंत्री के निर्दश पर सभी जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश जारी

Published by
WEB DESK

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान का मुआवजा देगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां मंगलवार को पंचकूला में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आयोजित नैतिकता शिविर (एथिक्स कॉन्कलेव) को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार दिन में हरियाणाभर में वर्षा और ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से कई जि़लों में फसलों का नुक्सान हुआ है। आज ही हमने ऐसे स्थानों पर स्पेशल गिरदावरी के आदेश कर दिए हैं। जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा का भुगतान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मंगलवार की शाम को सरकार ने राज्य के सभी उपायुक्तों एवं मंडल आयुक्तों को तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य में 1 फऱवरी से 1 मार्च 2024 तक रबी फसल की गिरदावरी की जा रही है। हाल ही में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में विभाग ने प्रदेश में सभी उपायुक्तों एवं मंडल आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि 30 जनवरी 2024 के बाद से आजतक राज्य में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों में जहां 25 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजें।

 (सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment