Bastar- The Naxal Story Teaser OUT : साल 2023 में सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) में हर किसी के रौंगटे खड़े कर देने वाली अदाकारा ने जहां ‘द केरल स्टोरी’ में कन्वर्जन और कट्टरपंथियों की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी थी, तो वहीं अब अदा शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म में आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नक्सलियों नकेल कंसती नजर आएंगी।
साल 2023 में ही फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar- The Naxal Story) की घोषणा हुई थी। जिसके बाद से मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब फाइनली अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है।
A story colored red with the blood of innocent people! Capture the untold story… Bastar – The Naxal Story. Teaser out now! 🔥#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma @Indiraaaa369 @akavijaykrishna @raimasen @iyashpalsharma @shilpashukl… pic.twitter.com/4p15JZwont
— Adah Sharma (@adah_sharma) February 6, 2024
फिल्म ‘बस्तर- द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज
बतादें आज (6 फरवरी 2024) अदा शर्मा ने एक्स प्लेटफार्म पर ‘बस्तर- द नक्सल स्टोरी’ का टीजर शेयर किया है। जिसमें अभिनेत्री ने लिखा है, “निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की कहानी! फिलहाल टीजर से यह तो क्लीयर है कि फिल्म ‘बस्तर- द नक्सली स्टोरी’ में अदा शर्मा एक आईपीएस (IPS) अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार ‘नीरजा माधवन’ का होगा ।
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखी ये बातें
एक मिनट 16 सेकेंड के इस टीजर में शुरुआत अदा शर्मा से होती है। जिसमें एक्ट्रेस यह कहती नजर आती हैं कि पाकिस्तान के साथ हुए 4 युद्धों में हमारे 8,738 जवान बलिदान हुए, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के भीतर नक्सलियों ने 15 हजार से अधिक जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इस पर खुशियां मनाईं गईं थीं JNU में।
नक्सलियों से बदला लेंगी ‘नीरजा माधवन’
टीजर में अदा शर्मा आगे कहती नजर आ रही हैं कि सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों के बलिदान पर खुशी मनाती है। वो कहती हैं कि कहां से आती है ऐसी सोच। बस्तर में भारत के टुकड़े करने की सादिश कर रहे हैं। यह नक्सली और इनका साथ दे रहे बड़े शहरों में बैठे लेफ्ट लिबरल सूडो इंटेलैक्चुअल्स। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ाकर सबके सामने गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर।
बहरहाल, फिल्म का टीजर आउट हो गया है। सुदीप्तो सेन निर्देशित ‘बस्तर- द नक्सल स्टोरी’ को विपुल अमृतलाल शाह ने बनाया है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना भाती है।
टिप्पणियाँ