फिल्म ‘हनुमान’ का बज रहा डंका, 23वें दिन भी कमाई ने मारी भारी छलांग, जानिए अब तक की कमाई ?

फिल्म में धर्म के साथ साइन्स के मेल को जिस जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है, उसको दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Published by
Masummba Chaurasia

Hanuman Box Office Collection : दक्षिण की फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। प्रशांत वर्मा की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पूरी दुनिया से भर-भर कर प्यार मिल रहा है। ‘हनुमान’ फिल्म में जहां तेजा सज्जा की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली, तो वहीं फिल्म की कहानी की खूब तारीफ हो रही है। इसी के साथ फिल्म ‘हनुमान’ के VFX जमकर चर्चा में हैं, क्योंकि इस फिल्म में VFX बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाए गए हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

फिल्म में धर्म के साथ साइन्स के मेल को जिस जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है, उसका कोई जवाब नहीं है। ‘हनुमान’ 12 जनवरी को थिएटरों में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है। इस वीकेंड भी फिल्म ‘हनुमान’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है। ‘हनुमान’ की शनिवार को यानी 23वें दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला  है। जिसके आंकड़े अब सामने आ चुके हैं। तो चलिए आपको बताते  हैं, अबतक फिल्म ‘हनुमान’ ने कितनी कमाई की है।

‘हनुमान’ जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था। हर दिन इसके कलेक्शन में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस भी ठीक रहा था, बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘हनुमान’ का कई बड़ी फिल्मों जैसे ‘फाइटर’, ‘गुंटूर करम’,’कैप्टन मिलर’ से सामना हो रहा है। फिर भी फिल्म ‘हनुमान’ का 23वें दिन भी कलेक्शन अच्छा रहा था।

वीकेंड पर ‘हनुमान’ की कमाई में तेजी देखने को मिली है। फिल्म को वीकेंड पर खूब फायदा मिल रहा है। शनिवार को ‘हनुमान’ ने सबसे ज्यादा बिजनेस किया। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘हनुमान’ ने शनिवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की अबतक की कुल कमाई 185.30 करोड़ रुपए हो गई है।

Share
Leave a Comment