मिर्जापुर जनपद में एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो में एक युवक खंभे पर चढ़कर भगवा ध्वज को उतार रहा है और उससे अपनी चप्पल पोछ रहा है। भगवा ध्वज का अपमान करने के बाद उसने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिस, इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उस युवक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के कछवा थाना अंतर्गत एक बिजली के खंभे पर दो भगवा ध्वज लगे हुए थे। आरोपी ने खम्भे पर चढ़कर उस भगवा ध्वज को उतारा और उससे अपनी चप्पल पोछा। उसका उद्देश्य सिर्फ भगवा का अपमान करना था।
आरोपी ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। आरोपी जब यह कार्य कर रहा था। स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कछवा थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है और लगातार पुलिस आरोपी की खोज कर रही है।
टिप्पणियाँ