राजस्थान में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच एक मुस्लिम परिवार जयपुर में हिजाब को बैन करने की मांग को लेकर अनशन करने बैठ गया है। अनशन पर बैठी शख्स हैं तंजिम मेरानी। तंजिम मूलत: गुजरात की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिए जाते हैं न कि अपने धर्म का प्रचार करने के लिए। तंजिम वही लड़की हैं, जिन्होंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।
हिजाब को बैन करने की मांग के कारण तंजिम को कट्टरपंथी लगातार हत्या की धमकियां भी दे रहे हैं। लेकिन, उनका कहना है कि जब तक देश हिजाब बैन से लेकर सीएए और एनआरसी को लागू नहीं कर दिया जाता है वो अनशन करती रहेगी। खुद को मिल रही धमकियों पर तंजिम कहती हैं कि उन्हें इन सारी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पहले भी कई फतवे जारी हो चुके हैं। तंजिम बीते तीन दिनों से राजस्थान के सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में अनशन कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Lal Krishna Advani: साधारण से साधारण व्यक्ति से आडवाणी जी का आत्मीय व्यवहार, पूरे मनोयोग से सहयोग, बेमिसाल संगठन क्षमता
तंजीम के अब्बू का नाम है अमीर मेरानी जो कि अपनी बेटी का इस अनशन में पूरी तरह से साथ दे रहे हैं। उनका कहना है कि गलत को गलत तो कहना पड़ेगा। तंजीम के खिलाफ पहले भी फतवे जारी होते रहे हैं, लेकिन हम इन फतवों से डर कर बैठ गए तो बदलाव नहीं आएगा, अब हिजाब बैन की ये मांग राजस्थान के साथ ही देशभर में फैलेगी। उन्होंने सवाल किया कि कल को अगर कोई मुस्लिम लड़की कलेक्टर बन गई तो क्या वो हिजाब पहनकर दफ्तर जाएगी?
गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान में हिजाब बैन को लेकर भाजपा नेता आचार्य बालमुकुंद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों ने काफी जहर उगला था। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी खूब वायरल हुए थे, जिसमें मुस्लिम छात्राओं को ये कहते देखा गया था कि उन्हें अपनी शिक्षा छोड़ना मंजूर है, लेकिन हिजाब छोड़ना नहीं। कर्नाटक में भी हिजाब बैन करने को लेकर मांग उठी थी, जिसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने काफी उत्पात मचाया था।
टिप्पणियाँ