नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर, 2023 तक 98 गिरफ्तारियों के साथ 18 हजार करोड़ रुपये से जुड़े 1,700 धोखाधड़ी वाले आईटीसी मामलों का पता लगाया है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में एक अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मामलों का पता लगाया है। मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर में सक्रिय फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने वाले गिरोहों और उनके मास्टरमाइंड की पहचान के साथ उन्हें पकड़ने पर विशेष जोर दिया है। इसके अलावा डीजीजीआई ने उन्नत तकनीकी उपकरणों की मदद से डेटा विश्लेषण कर इन मामलों को सुलझाया और कर चोरी का पता लगाया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ