5 समन के बाद भी पेश नहीं हुए CM अरविंद केजरीवाल, ED ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को होगी

Published by
Manish Chauhan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाला मामले में ईडी अब कोर्ट पहुंच गई है। केजरीवाल के खिलाफ ईडी अब तक 5 समन जारी कर चुकी है, लेकिन उन्होंने एक बार भी पूछताछ के लिए ईडी को समय नहीं दिया। अब ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को होगी।

जानकारी के अनुसार ईडी की यह शिकायत अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष दायर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यायाधीश ने कहा, ‘धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 50 के अनुपालन में उपस्थित नहीं होने के लिए नयी शिकायत प्राप्त हुई है।’

ईडी की तरफ से शिकायत में कहा गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष एक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी है। लोकसेवक के आदेश का पालन न करने पर IPC की धारा 174 के तहत यह शिकायत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी 5 समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। यहां तक की सीएम केजरीवाल इन सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है।

कब-कब जारी हुआ समन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पिछली साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को समन भेजा था। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम भी नोटिस लेकर पहुंची थी, जो उनके स्टाफ को दिया है, जिसमें तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

Share
Leave a Comment