नई दिल्ली। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वागत करते हुए इसे सुखद अनुभव बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए इस निर्णय को एक सुखद अनुभव और सुख की अनुभूति प्रदान करने वाला बताया। नड्डा ने कहा कि पिछले वर्षों में भाजपा ने बहुत उतार चढ़ाव देखे, लेकिन आडवाणी ऐसे नेता रहे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को सींचा और खड़ा किया।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आडवाणी भारत के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे और पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरित होते रहे हैं। राष्ट्रीयता के साथ उन्होंने जो देश की सेवा की है, उससे देश के लोग प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी उस पहली पीढ़ी के नेता हैं, जिन्होंने बाल्यकाल से ही देश भक्ति के साथ देश को मजबूत करने का काम किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ