Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं ने प्रदूषण पर कुछ हदतक लगाम लगाने का काम किया है। बुधवार से शुरू हुई बारिश के बाद से दिल्लीवासियों ने करीब 104 दिनों के बाद साफ हवा में सांस ली। पिछले साल अक्टूबर के बाद अब इस वर्ष जाकर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया है। राजधानी के लोगों को इस बार सर्दियों के मौसम में सामान्य से अधिक प्रदूषण का सामना करना पड़ा है।
पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने की वजह से बारिश और तेज हवा जैसी गतिविधियां नहीं हुई। इसी वजह से हवा में प्रदूषक कणों का स्तर लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना रहा। साल 2023 में 20 अक्टूबर के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार ही 200 से ऊपर बनी हुई थी। इस बीच दिल्ली की हवा खराब, बेहद खराब, गंभीर और अत्यंत गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन अब जब से बारिश हुई तो इन दिनों में दिल्ली पर प्रदूषण का कम असर देखने को मिला है।
दो दिनों तक हुई बारिश की वजह से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषक कण जमीन पर बैठ गए हैं और हवा कुछ हद तक साफ हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 अंक पर दर्ज किया गया था। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
टिप्पणियाँ