Uttarakhand Weather Update News : देहरादून लबे इंतजार के बाद इस शरद ऋतु की पहली बारिश और बर्फबारी आखिकार बीती रात से उत्तराखंड में होने लगी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धामों में भारी बर्फबारी हुई है।
श्री हेमकुंड साहिब, आदिकैलाश, ओम पर्वत, व्यास दारमा जोहार घाटी में बर्फ से ढक गई है। हिमालय क्षेत्र हार्षिल सुरजकुंडा चकराता आदि शहरों में भी हिमपात हुआ है। रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी जिले में भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।
शिवालिक पहाड़ियों, तराई और भावर के शहरों कस्बों और गांवों में बीती रात से बारिश हो रही है। हर तरफ बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
देहरादून हल्द्वानी रामनगर रुद्रपुर आदि शहरों में सामान्य वर्षा होने से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। इस सर्दी की पहली बारिश का सभी को इंतजार था। खासतौर पर फल उत्पादकों को बारिश बर्फबारी की जरूरत थी, नहीं तो सूखे के हालत हो गए थे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अभी मौसम बारिश का ही रहने वाला है और हिमालय के साथ-साथ शिवालिक की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है। कई जिलाधिकारियों ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश भी घोषित किया है साथ ही घरों के भीतर अंगीठी न जलाने की अपील की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नैनीताल में एक कमरे में अंगीठी रखकर सोए तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ