नशों के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बल के जवानों ने अमृतसर के साथ सटी भारत-पाक सीमा पर चार नशा तस्करों को काबू किया है जो पाकिस्तान से आई ड्रग्स को उठाने गए थे। इनके पास से करोड़ों की हेरोइन के साथ-साथ हथियार व नकदी (ड्रग्स मनी) भी बरामद की गई है। सीमा सुरक्षा बल अमृतसर की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 30 करोड़ की हेरोइन सहित 4 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक पिस्टल 4 राउंड और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से ट्रैप लगाकर उक्त तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह ड्रोन से फेंकी गई हेरोइन की खेप को उठाने के लिए आए थे। यह खेप मंगलवार की रात ही भारत आई थी और पाकिस्तान की ओर से इसे ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में फेंका गया था। सीमा सुरक्षा बल की शुरुआती जांच में पता लगा है की सभी तस्कर पाकिस्तान के नामी तस्कर राणा, उसके भाई और अन्य पाकिस्तानी तस्कर शाह के साथ संपर्क में थे और वीडियो कॉल के जरिए राणा इन तस्करों के साथ बातचीत कर दिशा निर्देश देता था। फिलहाल इस मामले की जांच राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दी गई है।
ज्ञात रहे कि बीती रात इस इलाके में मूसलाधार बरसात हुई और इसी मौसम का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में नशे की यह खेप भेजने में सफलता पाई, परंतु इसकी जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सतर्क हो गए और उन्होंने न केवल तस्करों को पकड़ने के लिए फंदा (ट्रैप) लगाया हुआ था, बल्कि सीमा पर निगरानी भी तेज कर दी। अचानक उक्त तस्करों पर शक होने पर इन पर नजर रखी गई तो ये नशे की खेप के साथ सीमा सुरक्षा बल की पकड़ में आ गए। एनसीबी की जांच के दौरान आरोपियों के नेटवर्क के बारे में पता लगाया जाएगा ताकि पूरे अंतरताने को खत्म किया जा सके।
टिप्पणियाँ