Chhattisgarh Naxal Attack : बस्तर IG का दावा- नक्सली मुठभेड़ में 6 से ज्यादा नक्सली ढेर, तीन जवान भी बलिदान

Published by
WEB DESK

रायपुर/बस्तर। बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीन जवान के बलिदान हो गए हैं, जबकि जख्मी 15 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर और जगदलपुर एयरलिफ्ट किया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दावा किया है कि जवानों की गोलीबारी में 6 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक मुठभेड़ में देवन सी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, पवन कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, लाम्बधर सिन्हा, आरक्षक, 150 सीआरपीएफ बलिदान हुए हैं।

जानकारी के अनुसार जवान हर दिन की तरह टेकलगुडेम कैंप से सर्चिंग पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान जैसे ही जवानों की टोली नक्सलियों के सेफ जोनजोनागुड़ा और अलीगुड़ा के बीच पहुंची, पहले से घात लगाए नक्सलियों ने हमला बोल दिया। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वो इलाका घने जंगल वाला है। साल 2021 में इसी इलाके में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें 23 जवान बलिदान हो गए थे। हम इस हमले से घबराने वाले नहीं हैं। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जवानों के बलिदान का बदला लिया जाएगा। जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में उनके 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ते रहेंगे।

मुठभेड़ में घायल हुए जवानों में लखवीर, डिप्टी कमांडेंट, 201 कोबरा बटालियन, राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट, 201 कोबरा बटालियन, खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, मनोज नाथ, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, विकास कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, बेनूधर साहू, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, टी. मधुकुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, मलकित सिंह, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, ई. वेंकटेश, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, अविनाश शर्मा, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन तथा ओमप्रकाश, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन के नाम शामिल हैं।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड) 

Share
Leave a Comment

Recent News