गत जनवरी को खूंटी (झारखंड) जिले के जोरो बॉडी डोगी झरिया गांव में हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू मिलन समारोह और सहभोज का आयोजन किया गया। इससे पहले स्थानीय लोगों ने 15 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद समीर उरांव और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कोचे मुंडा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने की।
सोशल मीडिया के विरुद्ध शिकायत
गंगा घाटों पर स्नान करने वाली महिलाओं की अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाले कुछ लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई है। हीरो सिटी ब्लॉग, हरिद्वार ब्लॉग, गोविंद यूके ब्लॉग, अद्भुत ब्लॉग और कुछ अन्य के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354-सी/509, सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66-ई/67/67-ए और पोक्सो अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
यह मांग मोगा (पंजाब) के अधिवक्ता अजय गुलाटी और हिंदू जनजागृति समिति, दिल्ली की अधिवक्ता अमिता सचदेव ने राष्ट्रीय महिला आयोग और उत्तराखंड राज्य महिला आयोग से की है।
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि डिजिटल और सोशल मीडिया मंच पर बड़े पैमाने पर हानिकारक और आपत्तिजनक सामग्री समाज के सामने परोसी जा रही हैै। ऐसे लोगों के विरुद्ध जल्दी से जल्दी कार्रवाई हो। यह भी कहा गया है कि ये लोग अश्लील तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से हिंदू संस्कृति की गलत छवि प्रस्तुत कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ