अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मौके पर हर व्यक्ति उत्साहित रहा। जिन्हें भी निमंत्रण मिला, कुछ को छोड़कर ज्यादातर लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी क्रम में इस्लामिक इमाम उमर अहमद इलियासी भी सनातन धर्म का सम्मान करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई। फिर तो ये इस्लामिक कट्टरपंथियों को नागवार गुजरना स्वाभाविक ही था। हुआ भी ऐसा ही उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया।
इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें वीवीआईपी निमंत्रण दिया गया था। अपने खिलाफ फतवा जारी होने के बाद इलियासी ने कहा कि 22 जनवरी से लगातार उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे कट्टरपंथियों को इलियासी ने मुंह तोड़ जबाव दिया। इलियासी ने दो टूक कहा कि हमने तो प्राण प्रतिष्ठा में जाकर प्यार का पैगाम दिया। लेकिन नफरत करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: अवैध अतिक्रमण पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर, सरकारी जमीन पर बना मदरसा जमीदोज, मस्जिद भी हटाने को कहा
जान से मारने की दी धमकियां
इमाम उमर इलियासी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि 22 जनवरी की शाम से ही मुझे धमकियां दी जा रही हैं, कुछ फोन कॉल्स को मैंने रिकॉर्ड भी किया है, इन कॉल्स में मुझे हत्या की धमकियां दी गई हैं। इलियासी का कहना है कि जो लोग उनसे और अपने देश से प्रेम करते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगे। जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से समस्याएं है वो लोग पाकिस्तान जा सकते हैं। इमाम ने दो टूक कहा है वो न तो कट्टरपंथियों से माफी मागेंगे और न ही उनके सामने झुकेंगे। धमकी देने वालों को जो करना है कर लें।
कौन हैं इमाम इलियासी
गौरतलब है कि इमाम उमर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख हैं। संगठन ये दावा करता है कि वो दुनिया का सबसे बड़ा इस्लामिक संगठन है, जिसमें 5 लाख से अधिक इमाम हैं। बताया जाता है कि ये इमाम देश के 21 करोड़ मुस्लिमों की आवाज हैं। इलियासी वही इमाम हैं, जिन्होंने देश में सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान मुस्लिमों से पहले इसे समझने की अपील की थी। वो इस्लामी कानून के जानकारी माने जाते हैं, जो कि आतंकवाद और उग्रवाद पर स्पष्ट रुख रखने के लिए जाने जाते हैं।
टिप्पणियाँ