हरिद्वार । गंगा तीर्थ नगरी हरिद्वार का रेलवे स्टेशन आज राम मय दिखाई दिया, सैकड़ो राम भक्तो को दर्शन कराने के लिए आस्था एक्सप्रेस आज अयोध्या के लिए रवाना हुई, रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा शैलेंद्र जी भी मौजूद रहे जिन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
आस्था एक्सप्रेस पहले 25 जनवरी को रवाना की जानी थी,किंतु अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए इस स्थगित किया गया था अब ये ट्रेन बराबर अयोध्या के लिए जाती रहेगी जिसमे बीजेपी वीएचपी और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बारी बारी से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से श्री राम के दर्शनों के लिए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमने श्री राम मंदिर को बनते हुए देखा पीएम मोदी द्वारा श्री राम को विराजते हुए देखा। ये इंतजार पांच सौ साल से हमें और हमारे पूर्वजों को था। उन्होंने कहा हमारे राम आ गए है यानि राम राज्य आ रहा है।
आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने अयोध्या जाने वाले राम भक्तो को जय श्री राम उद्घोष के साथ शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली है कि आप श्री राम के दर्शनों के लिए जा रहे है, श्री राम की कृपा आप पर बनी रहे।
इस अवसर पर महानिर्वाणी के सचिव रविन्द्र पुरी, महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश, पदम जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ