कर्णावती। कच्छ में आज भूकंप के झटके ने सबकी साँस फुला दी। शाम 4:45 बजे आये 4 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने ऐसी धरती हिलाई की लोग घरों के बाहर आ गए। साल 2001 में 26 जनवरी को आए भूकंप ने कच्छ में कई परिवारों को तहसनहस कर दिया था और तब से लेकर आजतक कच्छ में आफ्टरशॉक आते रहते हैं।
कच्छ में रविवार शाम 4 : 45 बजे आए 4 मैग्नीट्यूड के झटके का केंद्रबिंदु भचाउ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम दिशा में नोटिस किया गया, लेकिन इस आफ्टर शॉक का असर पूरे जिले में महसूस की गई। भचाउ समेत के गाँव के लोग दौड़कर घर से बाहर निकल आए। पांच से छह सेकंड तक चले इस भूकंप के झटके से लोगों के घरों में बर्तन गिरने लगे तो कहीं बच्चे डर के मारे घर से बाहर निकल आए थे। 2001 के बाद कच्छ में लगातार आफ्टर शॉक आते रहते हैं।
टिप्पणियाँ