बिहार में नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राजधानी पटना के राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के अलावा 8 अन्य नेताओं ने भी शपथ ली है। इनमें जेडीयू और बीजेपी से तीन-तीन, HAM से एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे शुरू हुआ था। बताते चलें कि सम्राट चौधरी बीजेपी के अभी बिहार अध्यक्ष हैं। उन्हें पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपी थी। उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में स्पीकर रह चुके विजय सिन्हा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है।
इसके बाद चौथे नंबर पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें सीएम नीतीश के खास माना जाता है। उसके बाद बिजेंद्र प्रसाद यादव, फिर बीजेपी नेता प्रेम कुमार को शपथ दिलाई गई। ऐसे ही सातवें नंबर पर जेडीयू विधायक श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। फिर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने शपथ ग्रहण की। उनके बाद निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण किया।
टिप्पणियाँ