खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत के साथ विवाद को बढ़ा रहे कनाडा के सुर अब नरम होने लगे हैं। उसके सुर में ये नरमी ऐसे ही नहीं आई है। दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस मामले को लेकर कानाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थामस के साथ मामले को लेकर चर्चा की थी। इसी के बाद कनाडा के तेवर ढीले हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: ICJ में इजरायल की जीत, नरसंहार पर बोले बेंजामिन नेतन्याहू-इजरायल अपनी रक्षा करता रहेगा
एनएसए अजीत डोभाल के साथ चर्चा के बाद जोडी थॉमस ने एक बयान जारी कर कहा कि अब भारत जांच में सहयोग कर रहा है। जोडी थॉमस ने भारत और कनाडा के संबंधों का जिक्र किया और कहा कि इंडो पैसेफिक क्षेत्र में कनाडा की क्षमता भारत के साथ अच्छे संबंधों पर निर्भर है। निज्जर मामले में आरसीएमपी जांच चल रही है, हमें उम्मीद है कि भारत इस मामले में सहयोग करेगा। थॉमस ने ये बातें सीटीवी को दिए इंटरव्यू में कही है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि अभी तक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर कनाडा केवल भारत पर ये आरोप लगाता रहा है कि निज्जर की हत्या भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने की है। लेकिन जब भी भारत सरकार ने कनाडा से इस मामले को लेकर सबूत मांगा, हर बार कनाडा ने इससे साफ इनकार कर दिया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से जब भी भारत सरकार ने रॉ के अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर सबूत मां, उन्होंने सबूत देने की जगह भारत पर आरोप मढ़े।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में पहली बार हत्या के दोषी को नाइट्रोजन गैस से दी गई सजा-ए-मौत
यही कारण था कि भारत और कनाडा के संबंधों में लगातार तल्खियां आती जा रही थीं, लेकिन अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की चर्चा के बाद अब कनाडा के तेवर नरम पढ़े हैं। हालांकि, निज्जर की हत्या के मामले में रॉ के शामिल होने के सबूत उसने अभी तक नहीं दिए हैं।
टिप्पणियाँ