तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री सनातन विरोधी हैं ही, ये तो उदयनिधि स्टालिन के बयान से भी स्पष्ट है। लेकिन, अब ये फैक्ट चेक के नाम पर कथित न्यूज पोर्टल ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर की खातिरदारी भी तमिलनाडु सरकार करने लगी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को मोहम्मद जुबैर को ‘कोट्टई अमीर सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार-2024′ दिया है।
मोहम्मद जुबैर को ये पुरस्कार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया गया। ऐसा करके तमिलनाडु सरकार ने फैक्ट चेक के नाम पर फेक न्यूज की फैक्ट्री चलाने वाले मोहम्मद जुबैर को महान साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर जो प्रशस्ति पत्र जुबैर को दिया गया, इसमें लिखा था, “उनका काम समाज में फर्जी खबरों के कारण होने वाली हिंसा को रोकने में मदद करता है।” दरअसल, तमिलनाडु की डीएमके सरकार इसलिए इतनी मेहरबान हो रही है क्योंकि मार्च 2023 में जब तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं, तब जुबैर ने एक वीडियो बनाकर उसका कथित तौर पर फैक्ट चेक करने के बाद उसे फेक करार दे दिया था।
जुबैर के उस काम का जिक्र प्रशस्ति पत्र के उद्धरण में तमिलनाडु सरकार ने किया है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरएन रवि भी उपस्थित थे।
आऱोप है कि राजस्थान में हिन्दुओं की हत्या के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का एडिडेट वीडियो चलाकर जुबैर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसी ने ‘सर तन से जुदा’ का नारा दिया था। इसके बाद कट्टरपंथियों ने देशभर में हिंसा की थी।
इसे भी पढ़ें: कान्हा की नगरी का रामभक्त
फेक न्यूज चलाने का है आरोप
ऑल्ट न्यूज वाले जुबैर पर फेक न्यूज चलाने और पैसे लेकर ट्वीट करने का आरोप है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में कुल 6 केस दर्ज किए गए थे। इनमें दो केस हाथरस, एक-एक केस गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में दर्ज किए गए थे। जुबैर ने खुद ही स्वीकार किया था कि उसे एक ट्वीट के बदले 12 लाख रुपए और एक के बदले 2 करोड़ भी मिले थे। इस मामले में उसे 2022 गिरफ्तार किया गया था। बाद में 20 हजार रुपए के बॉन्ड पर कोर्ट ने उसे बेल दी थी।
आरोप है कि उसने कई बार पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर झूठ फैलाया था, महंत गोपालदास के कोरोना पॉजिटिव होने पर भी उसने झूठ फैलाया था। इसी तरह के कुल 30 से भी अधिक फेक न्यूज फैलाने का आरोप मोहम्मद जुबैर पर है। आरोप ये भी हैं कि हर बार अपना झूठ पकड़े जाने के बाद उसने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कौन है मोहम्मद जुबैर
गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज का को फाउंडर मोहम्मद जुबैर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के डेंकानिकोट्टई का रहने वाला है। पेशे से आईटी विभाग में काम करने वाले जुबैर ने वर्ष 2017 में प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर ऑल्ट न्यूज की शुरुआत की थी।
टिप्पणियाँ